पिथौरागढ़ : ढाबे की आड़ में चल रहा अवैध शराब का कारोबार, स्कूटी से शराब बरामद
आरोपी गिरफ्तार, यातायात नियमों का उल्लंघन व हुड़दंग पर 69 के विरुद्ध कार्रवाई

पुलिस द्वारा होटल, ढाबों की आड़ में शराब तस्करी करने वालों और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी, सीओ डीडीहाट कुंवर सिंह रावत और सीओ धारचुला संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में
चले अभियान के तहत
थानाध्यक्ष बलुवाकोट मेघा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का0 नरेंद्र सिंह बिष्ट, का0 अमन गोस्वामी, का0 सुनील कुमार द्वारा रोड़ीखान बलुवाकोट में चेकिंग के दौरान एक स्कूटी में 03 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। आरोपी अनिल कुमार दुग्ताल, को गिरफ्तार किया गया और तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना बलुवाकोट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम अपर उ0नि0 खीम सिंह, हे0का0 गोविन्द सिंह, चालक राकेश सिंह द्वारा मल्ला समकोट में चेकिंग के दौरान एक दुकान में अवैध शराब बेचने वाले दुकान संचालक मंजुल सिंह उर्फ महिपाल सिंह को 16 क्वाटर, 03 बोतल और 06 बोतल वियर के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष डीडीहाट हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक नरेंद्र सिंह सौन को गिरफ्तार किया गया और वाहन सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन (ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, मोबाइल का प्रयोग करना, बिना रिफ्लेक्टर, बिना नम्बर प्लेटध्/दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट) करने वाले और सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर गंदगी करने एवं हुड़दंग मचाने वाले कुल 69 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।