पिथौरागढ़ : सघन चेकिंग: शांति व्यवस्था भंग करने पर हुई गिरफ्तारी
चुनाव प्रक्रिया व आगामी स्वतन्त्रता दिवस के दृष्टिगत अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग
सीमांत जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तथा चुनाव प्रक्रिया व आगामी स्वतन्त्रता दिवस के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में सीओ जीबी जोशी और केएस रावत के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सतर्क निगरानी की जा रही है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष कोतवाली डीडीहाट हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने में जगत प्रसाद निवासी चिटग्याल को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन के नेतृत्व में उप निरीक्षक बबीता टम्टा व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक नवीन सिंह निवासी भुरमुनी को
गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक रूल तोड़ने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 127 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।
इधर जनपद में चल रही चुनावी प्रक्रिया एवं आगामी स्वतन्त्रता दिवस के दृष्टिगत पुलिस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सतर्क निगरानी की जा रही है, जिसके तहत थानाध्यक्ष कोतवाली अस्कोट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी संयुक्त टीम ने भारतदृनेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पुल पर आने-जाने वालों की सघन चैकिंग की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व सामान की जांच की गई।
पुलिस ने बताया कि सीमा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाते हुए सुरक्षा बलों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस एवं एसएसबी द्वारा सीमा क्षेत्र में संयुक्त गश्त व निगरानी लगातार जारी है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधिए, तस्करी अथवा कानून-व्यवस्था भंग करने के प्रयास को समय रहते रोका जा सके।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







