
बीते नवंबर माह में गुमशुदा हुई एक नाबालिग को पुलिस टीम ने पुणे (महाराष्ट्र) से सकुशल बरामद कर लिया।
बीते नवम्बर माह में थाना अस्कोट क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री, बिना बताये घर से कहीं चली गयी है । जिनका काफी ढूँढ-खोज करने पर कुछ पता नही चल पा रहा है ।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी रेखा यादव के निर्देशन में एसएचओ अस्कोट केएस रावत के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त बालिका की तलाश शुरू कर दी ।
पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए अथक प्रयासों से नाबालिक को सर्विलांस सैल की मदद से पुणे (महाराष्ट्र) से सकुशल बरामद किया । नाबालिक को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया ।
पुलिस टीम- उ0नि0 बसन्त पन्त, का0 पंकज पंगरिया, का0 ध्रुव सिंह, महिला कास्टेबल प्रेमा मेहता, हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह (सर्विलांस), का0 कमल तुलेरा (सर्विलांस) शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।