पिथौरागढ़ : एक आरोपिता महिला गिरफ्तार, अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करी को लेकर सघन चेकिंग
आरोपिता से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, सफाई अभियान चलाया

अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग की जा रही है।
जिसके तहत सीओ डीडीहाट कुंवर सिंह रावत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अस्कोट सुरेश कंबोज के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक रमेश सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार व कविन्द्र सिंह, होमगार्ड गौरव नगरकोटी, महिला होम गार्ड दीक्षा चौहान ने सैंथिल तिराहे अस्कोट के पास चेकिंग के दौरान एक महिला को एक जार में 15 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। आरोपिता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोतवाली अस्कोट में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इधर थानाध्यक्ष झूलाघाट दिनेश चन्द्र सिंह की अगुवाई में पुलिस, वन विभाग और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा नमामी गंगे योजना के अंतर्गत तालेश्वर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान काली नदी के किनारे से फैले कूड़े को एकत्र कर नष्ट किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।