पिथौरागढ़ : एक महिला गाजियाबाद और दूसरी नगीना से बरामद
सर्विलांस सैल की मदद से टैक्निकल व मैनुअल इनपुट्स पर लगातार प्रयास
घर से बिना बताए गई एक युवती व एक महिला को पुलिस टीम द्वारा किए गए लगातार प्रयास के चलते एक को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और एक को नगीना से बरामद किया गया। जिले के बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति ने बीते 20 सितम्बर को उनकी पुत्री के बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना कोतवाली बेरीनाग में दी गई,
जिस पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर उपनिरीक्षक पूजा मेहरा द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गई। इसी क्रम में बीते नवम्बर 2022 में एक अन्य महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी जिसकी विवेचना अपर उप निरीक्षक भुवन पाण्डे द्वारा की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक केएस रावत के पर्यवेक्षण में गुमशुदा बालिका की तलाश के लिए प्रयास शुरू किए गए।
प्रभारी कोतवाली बेरीनाग हरीश सिंह के नेतृत्व में विवेचक अपर उप निरीक्षक भुवन पाण्डे द्वारा सर्विलांस सैल की मदद से टैक्निकल व मैनुअल इनपुट्स के आधार पर लगातार प्रयास करते हुए अंततः एक महिला को गाजियाबाद से तथा दूसरी को नगीना उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







