पिथौरागढ़ : गुस्साए लोग, धूल के गुब्बार से परेशान क्षेत्रवासी
संयुक्त बैठक कर लिए गए निर्णय

पिथौरागढ़ – थल मोटर मार्ग के मुवानी कस्बे में बीते दिनों से खस्ताहाल सड़क व भारी वाहनों की आवाजाही के चलते बाजार में उड़ रही धूल से क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने आज एक बैठक कर अपना गुस्सा जाहिर किया और उचित समाधान को उपस्थित लोगों द्वारा आवश्यक निर्णय भी लिए गए।
निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल दीप सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में खस्ताहाल सड़क, उठ रही धूल सहित अन्य मसलों में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन सड़क में पानी का छिड़काव, पर्यावरण दिवस के दिन बृहद पौधरोपण कार्यक्रम, आगामी अप्रैल माह में सड़क के गड्ढे पाटने और अव्यवस्थित नलों को व्यवस्थित करने को लेकर उचित कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में थल थानाध्यक्ष संतोष रावत, इंजी. मुकेश जुकरिया, अजय व कमल किशोर भट्ट, राजस्व उप निरीक्षक हिमांशु नेगी, नरेंद्र देउपा, विवेक चंद, नवीन तिवारी, विनोद सत्याल, गौरव बिष्ट, राम सिंह राठौर, शोभन कार्की, मेहर सिंह कठायत, संजय भट्ट, पप्पू मारकूना, सूरज गोरखा, जीवन बोरा, राहुल सोनार, दीपक कार्की, गोविंद भट्ट, राजू खोलिया, नवीन खोलिया, अनिल मनौला, मनोज भंडारी, नारायण दत्त भट्ट, खड़क मंगला सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।