पिथौरागढ़ : पुलिस को देख युवक ने किया भागने का प्रयास, गिरफ्तार
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान, अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसान जिलेभर में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस टीमों द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत अवैध शराब की तस्करी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में सीओ डीडीहाट कुंवर सिंह रावत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थल शंकर सिंह रावत, हेड कांस्टेबल सुरेश चंद, कांस्टेबल जगदीश मारकोना द्वारा बीते दिवस ग्राम चिल्किया के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति कमलेश, निवासी रिगोनिया नाचनी को रोका, जिसके पास सफेद रंग का एक कट्टा था। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा। तलाशी लेने पर कट्टे से कुल 68 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
साथ ही थानाध्यक्ष थल के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक विनोद भट्ट, हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र, राजेश कुमार व शंकर देवडी द्वारा चेकिंग के दौरान बरड बैण्ड के पास एक व्यक्ति हर राम निवासी ग्राम संगौड थल को रोका। उसके पास से एक पीले रंग के प्लास्टिक के जरकिन में लगभग 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। दोनों आरोपियों कमलेश और हर राम को थाना थल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।