पिथौरागढ़ : स्मैक चेन ब्रेक ऑपरेशन: दबोचा हेरोइन सप्लायर
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर अभियान जारी, वारंटी गिरफ्तार
सीमांत जनपद में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस का अवैध मादक पदार्थो की तस्करी को लेकर चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है, जिसके तहत पुलिस टीम ने प्रभारी कोतवाली मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वारण्टी आरोपी समीर मलिक, निवासी तराई बिहार कॉलोनी, रुद्रपुर उधम सिंह नगर को रमपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 04 जनवरी को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 05.94 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था तथा 12 फरवरी को 116.73 ग्राम हेरोइन के साथ एक और आरोपी को गिरफ्तार किया था । विवेचना के दौरान हेरोइन सप्लाइ करने के मामले में आरोपी समीर मलिक का नाम प्रकाश में आया जिसपर उपरोक्त मुकदमों में आरोपी के विरूद्ध धारा 29 एनडीपीएस एक्ट की बढोतरी की गयी ।
न्यायालय द्वारा कई बार समन भेजे जाने के बावजूद आरोपी हाजिर नहीं हुआ, जिस कारण अदालत द्वारा उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिसके तहत आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संदीप पिलख्वाल व कांस्टेबल कुशल सिंह शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







