पिथौरागढ़ : सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक का आकस्मिक निधन
शोक सभा का आयोजन, मैच स्थगित
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के निकट तड़ीगांव निवासी सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक, पूर्व प्रधान व फुटबाल खिलाड़ी हयात चंद, उम्र 60 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में शोक में लहर दौड़ गई।
दिवंगत पूर्व निदेशक बाजार से खरीददारी कर रहे थे इस दौरान अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके आकस्मिक निधन का समाचार मिलने पर देव सिंह मैदान में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच स्थगित कर एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
शोक व्यक्त करने वालों में जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र रावत, ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह लुंठी, पूर्व जिला क्रीड़ाधिकारी विनोद वल्दिया, शेखर कपूर, नरेंद्र खत्री, भूपेंद्र चौहान, विजेंद्र मल्ल, अरविंद सक्सेना सहित कई खेल प्रेमी व अन्य लोग शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







