पिथौरागढ़ : अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घूम रहे संदिग्ध युवक की हुई पहचान
पुलिस ने किया सकुशल परिजनों के सुपुर्द
पिथौरागढ़ के धारचूला कस्बे में संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक के मामले में पुलिस ने जानकारी जुटाते हुए उसकी पहचान कर युवक से की गई पूछताछ के आधार पर परिजनों से संपर्क करते हुए सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया।
बीते 19 अगस्त को अंतराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र धारचुला में एक संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए मिला, मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक धारचुला विजेन्द्र शाह, उप निरीक्षक योगेश कुमार, हेड कांस्टेबल कुन्दन नेगी, कांस्टेबल दीपक गोस्वामी व भावेश तिवारी द्वारा युवक से पूछताछ की गई।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम विपिन यादव पुत्र केदारनाथ यादव, निवासी मीठापुर जैतपुर, साउथ दिल्ली, उम्र 21 वर्ष बताया। परिजनों से सम्पर्क करने पर उसके पिता द्वारा बताया गया कि विपिन बीते 18 अगस्त 2025 को बिना बताये घर से निकल गया था, जिसकी गुमशुदगी थाना जैतपुर, साउथ दिल्ली में दर्ज करायी गई थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसके परिजनों को थाने बुलाया तथा तस्दीक करने के उपरान्त विपिन को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिसपर परिजनों द्वारा पिथौरागढ़ पुलिस की सतर्कता एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







