पिथौरागढ़ : बीयरों की पेटियों के साथ दो दबोचे
तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

अवैध मादक पदार्थों शराब, बीयर तस्करों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान तहत पुलिस ने दो आरोपियों को बारह पेंटी अवैध बीयर के साथ गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी के0एस0 रावत के पर्यवेक्षण में चले अभियान के तहत प्रभारी एसओ कोतवाली अस्कोट बसन्त पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम का0 अर्जुन सिंह, होमगार्ड गौरव, का0 चालक कवींद्र सिंह द्वारा पानागढ़ – नारायणनगर के बीच में चेकिंग के दौरान एक वाहन ऑल्टो कार को चेकिंग के लिये रोका। उक्त कार से 12 पेटी अवैध बीयर बरामद की ।
पुलिस ने दो आरोपियों खीम सिंह, पिथौरागढ़ और महिपाल सिंह बोरा, अस्कोट को गिरफ्तार किया। तस्करी में प्रयुक्त एक अल्टो कार को भी जब्त किया गया।
आरोपियों के खिलाफ कोतवाली अस्कोट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर पुलिस अधीक्षक ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







