पिथौरागढ़ : अपने 03 वर्षीय बच्चे के साथ लापता हुई महिला
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खटीमा से किया बरामद
बीेते चार दिवस पूर्व एक महिला अपने तीन वर्षीय बच्चे को अपने साथ लेकर घर से बिना बताए चली गई, परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर पुलिस को तहरीर दी गई, पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करते हुए मां और बच्चे को खटीमा से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 27 अगस्त को ग्राम चौरसुला निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में सूचना दी थी कि उसकी पत्नी 03 वर्षीय बच्चे के साथ बिना बताए घर से चली गई है। परिजनों द्वारा आसपास खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में प्रभारी चौकी एंचोली उपनिरीक्षक कमलेश जोशी और हेड कांस्टेबल कमल बोहरा की टीम गठित की गई। टीम ने विभिन्न स्रोतों से जानकारी जुटाते हुए खटीमा क्षेत्र से महिला और बच्चे को बरामद कर लिया। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







