पिथौरागढ़ : परचून की दुकान के नाम पर अवैध शराब बेचने को काम
आरोपी को किया गिरफ्तार, ड्राई डे पर छापेमारी,

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थल पुलिस टीम ने पांखू क्षेत्र में एक आरोपी को परचून की दुकान में अवैध शराब बेचते दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस थाना क्षेत्र पांखू में एक दुकान में अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थल थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत की अगुवाई में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी हरीश सिंह, पांखू, उम्र 42 वर्ष को अपनी दुकान की आड़ में अवैध रूप से शराब बेचते पाया और अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थल सहित हेड कांस्टेबल सुरेश व राजेश शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।