टैक्सी वाहन से स्मैक की तस्करी, 03 गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर जारी अभियान
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है, जिसके तहत पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को टैक्सी वाहन से स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।
चंपावत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी एसओजी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसओजी व कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम द्वारा टनकपुर-बनबसा हाईवे के पास चैकिंग के दौरान 03 आरोपियों को महिंद्रा मैक्स रजिस्ट्रेशन में अवैध स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से क्रमश ‘ विकास आर्य, निवासी बोहरागोठ के कब्जे से 04.32 ग्राम अवैध स्मैक, यश गुप्ता, निवासी शारदा घाट के कब्जे से 03.41 ग्राम अवैध स्मैक व सत्येंद्र दास, निवासी शारदा घाट, टनकपुर के कब्जे से 04.73 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी,एसओजी, हेड कांस्टेबल मतलुब खान, हेड कांस्टेबल गणेश बिष्ट, हेड कांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल नासिर हुसैन शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







