इलेक्ट्रानिक सर्विलांस तथा मुखबिर की सूचना आया आरोपी गिरफ्त में
नाबालिग युवती को भगाने व दुष्कर्म का आरोपी निकला रिश्तेदार
एक नाबालिग को बहला- फुसलाकर भगाकर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस तथा मुखबिर की मदद से आगरा के निकट से गिरफ्तार किया गया।
देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली विकासनगर में एक तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को उनका एक रिश्तेदार अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर धारा 137(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिग की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहर्ता नाबालिग को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अपहर्ता नाबालिग द्वारा अपने बयानों में बताया गया कि आरोपी कान सिंह, निवासी शास्त्रीपुरम, सिकन्दरा आगरा उत्तर प्रदेश, उम्र 50 वर्ष उसे बहला-फुसलाकर आगरा ले गया,
जहाँ उसके द्वारा पीड़िता के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये। पीडिता के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 65(1)बीएनएस तथा 3/4 पोक्सो एक्ट की बढोतरी की गयी। अपहर्ता की बरामदगी के बाद से ही आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए उसके सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी।
इलेक्ट्रानिक सर्विलांस तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी के आगरा के सिकन्दरा क्षेत्र में होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर शास्त्रीपुरम आगरा के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सनोज कुमार, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर, महिला उप निरीक्षक दीपा शाह, कांस्टेबल बृजपाल व नवीन कोहली शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







