कपड़े रखे बैग की तलाशी लेने पर पकड़ा गया आरोपी
पिट्ठू बैग में नौ किलो से अधिक गांजा बारामद

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में पुलिस द्वारा तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत सल्ट क्षेत्र में पुलिस टीम ने एक आरोपी को नौ किलो से अधिक गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान मरचूला से 300 मीटर आगे डडोली बैण्ड की तरफ एक व्यक्ति सोम सिंह, उम्र 31 वर्ष, निवासी फालैन फलें, थाना कोसीकला, मथुरा, उत्तर प्रदेश को रोककर पिट्ठू बैग के बारे में जानकारी की गई तो बैग में कपड़े होना बता रहा था, चेक करने पर पिट्ठू बैग में 09.935 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। बरामद गांजे की कीमत दो लाख रूपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक धरम सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र, कानि. विपिन पांथरी, कानि. हेमन्त मनराल शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।