कार्रवाई से हड़कंप, अलग- अलग स्थानों से चार आरोपी तस्कर गिरफ्तार
एसएसपी के निर्देशानुसार पुलिस का अभियान लगातार जारी

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस ने अलग- अलग स्थानों से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 2000 लीटर लहन नष्ट किया है।
उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में चले सघन चेकिंग अभियान के तहत बीते दिवस कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक आरोपी जाहिद को 4.62 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियान पंजीकृत किया गया।
काशीपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम रामपुरा क्षेत्र में गश्त के दौरान अचानक आरोपी गुरनाम सिंह को 433 ग्राम अवैध गांजा एव गांजा बेच कर अर्जित 8850 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। सितारगंज पुलिस टीम द्वारा हरजिन्दर सिंह को प्लास्टिक के सफेद रंग के कट्टे में 40 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। रात्रि चेकिंग के दौरान सिरौलीकला रेलवे फाटक के पास थाना पुलभट्टा क्षेत्र से आरोपी मो. आरिफ पुत्र को 8.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
इधर चौकी बेरियादौलत थाना केलाखेड़ा पुलिस द्वारा ग्राम मडियाहटू के पास वाली नदी किनारे चल रही कच्ची शराब की अवैध भट्टी को नष्ट किया गया व लगभग 2000 लीटर लहन नष्ट किया गया। मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं मिला, पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी थी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।