पिथौरागढ़ : दो गिरफ्तार, दर्जनों के खिलाफ कार्रवाई
नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाया व स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा जनपदभर में चलाया जा रहा रात्रि सघन चेकिंग अभियान जारी है। सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी एवं सीओ धारचूला कुंवर सिंह रावत के पर्यवेक्षण में विगत रात्रि जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने एवं शराब पीकर हंगामा करने वाले कुल 157 व्यक्तियों के विरुद्ध एमवी एक्ट एवं पुलिस एक्ट के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की गई। पिथौरागढ़ क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमलेश जोशी एवं उप निरीक्षक मनोज जलाल द्वारा लोक शांति भंग करने और पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद न मानने पर हरीश मेहरा तथा अभिषेक कुमार को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 172 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
इधर सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में चौकी एंचोली प्रभारी उप निरीक्षक कमलेश जोशी द्वारा एंचोली एवं चन्द्रभागा क्षेत्र में नो पार्किंग में लंबे समय से खड़े कुल 11 वाहन स्वामियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा उक्त वाहनों को हटाया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।