सघन चेकिंग : स्कूटी की डिग्गी से चरस बरामद, युवक गिरफ्तार
वाहन चेकिग के दौरान आया पकड़ में आरोपी
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने एक स्कूटी चालक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देशो के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में चौकी टीपी नगर पुलिस टीम द्वारा उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के पास वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति प्रकाश नैनवाल, निवासी धौलखेड़ा, हल्द्वानी, उम्र 28 वर्ष को उसकी स्कूटी की डिग्गी से 497 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, कांस्टेबल युगल मिश्रा व कांस्टेबल प्रदीप सिंह शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







