पिथौरागढ़ : प्रसिद्ध मोस्टामानू मेला आज से शुरू, विधायक महर करेंगे उदघाटन
गुरूवार को सीएम के पहुंचने की संभावना, एसपी ने किया मेला स्थल का निरीक्षण
पिथौरागढ़ सोर घाटी के प्रसिद्ध मोस्टामानू मेले का आज बुधवार को शुभारंभ होगा। तीन दिवसीय मोस्टामानू मेले का स्थानीय विधायक मयूख महर मेले का उदघाटन करेंगे। मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर बीते दिवस पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मेला स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
तीन दिवसीय मोस्टामानू मेले के दूसरे रोज यानि गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी पहुचंने की संभावना जताई जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी के मुताबिक सीएम धामी गुरूवार को यहां मेले में शिरकत कर सकते हैं, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इधर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मोस्टामानू मेला क्षेत्र का बीते दिवस निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने, पार्किंग व्यवस्था, मंदिर परिसर के बाहर व भीतर सीसीटीवी कैमरे, बैरेकेडिंग आर आवश्यक पुलिस कर्मियों की तैनाती पर विस्तृत चर्चा करने के साथ ही संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए। इस अवसर प एलआइयू निरीक्षक रोहित जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी, यातायात निरीक्षक अयूब अली सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







