PithoragarhSportsUttarakhand News

राष्ट्रीय खेलों का देवभूमि उत्तराखंड में आयोजित होना बेहद गौरव और सौभाग्य की बात : सीएम धामी

38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत तीन दिवसीय राफ्टिंग (डेमो स्पोर्ट) प्रतियोगिता का समापन

38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत चंपावत जिले के शारदा नदी में राफ्टिंग (डैमो) प्रतियोगिता का बीते दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ समापन हो गया। प्रथम बार रात्रि में राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया।

 

Uttarakhand News Image

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उनकी धर्मपत्नी गीता धामी ने रात्रि में आयोजित राफ्टिंग प्रतियोगिता का आनंद उठाया तथा विश्व रिकॉर्ड के साक्षी बने। अतिथियों द्वारा समापन समारोह में विभिन्न प्रदेशों से आए विजेता प्रतिभागियों को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया।

Uttarakhand News Image

 

इससे पूर्व जिले के उचौलिगोठ के दो युवाओं की वाहन दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण राफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम सादगी पूर्वक हुआ। उपस्थित लोगों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मुख्यमंत्री ने वाहन दुर्घटना में मृत दोनों व्यक्तियों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुःख जताया।

 

राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत सोमवार को शारदा नदी में रात्रिकाल में प्रथम बार राफ्टिंग कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा देवभूमि के साथ ही वीर भूमि भी है जहां देवों का वास होता है और यहां के प्रत्येक घर से सेना को सैन्य बलों में अपनी सेवा देकर देश की रक्षा में योगदान यहां के लोग कर रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से अब यह भूमि खेल भूमि के रूप में भी स्थापित हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों में हमारे राज्य के खिलाड़ियों ने मैडल प्राप्त कर अपना बेहतर स्थान बना लिया है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर के मां शारदा ने जन्म जन्मांतर से अपना आशीर्वाद यहॉं के लोगों को दिया है। आने वाले समय में यहॉं राफ्टिंग से अनेक प्रकार से लोगों को लाभ मिलने के साथ ही माँ शारदा का आशीर्वाद मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने नशा मुक्त उत्तराखंड का जो संकल्प लिया है निश्चित रूप से यहॉं राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत खेलों के आयोजन हेतु जो मूलभूत सुविधाएं राज्य में स्थापित हो गई है उन सुविधाओं का लाभ हमारे युवाओं को नशे से दूर रखेगा और खेलों के क्षेत्र में आगे ले जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हमारी देवभूमि उत्तराखंड में होना बेहद गौरव और सौभाग्य की बात है। साथ ही राष्ट्रीय खेलों में राफ्टिंग (डेमो स्पोर्ट) प्रतियोगिता का चंपावत में होना और भी अधिक गौरव की बात है। कहा कि इन खेलों के जरिए चंपावत का पर्यटन के क्षेत्र में विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, देश भर में नई पहचान मिली है।

 

इसके अलावा देवभूमि में राष्ट्रीय खेल के आयोजन से चंपावत के पर्यटन को नई पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विजेता टीमों को पदक पहनाकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाईयां और शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही उन्होंने कहा कि जो प्रतिभागी मेडल प्राप्त नहीं कर सके हैं उनको भी मायूस नहीं होना है, बल्कि निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।

 

कार्यक्रम के दौरान सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि चंपावत के टनकपुर में देशभर से राफ्टिंग प्रतिभागी आए हैं। सभी ने अपना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर चंपावत में राष्ट्रीय खेल की प्रतियोगिता होने से जनपद को नई पहचान मिलेगी तथा इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा।

 

इस अवसर पर एशियन फैंसिंग एसोशिएशन के महासचिव राजीव मेहता, राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह, प्रशासक जिला पंचायत ज्योति राय व ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, अध्यक्ष नगर पालिका टनकपुर विपिन कुमार, चंपावत प्रेमा पाण्डे, बनबसा रेखा देवी, खटीमा रामू जोशी, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी जय वर्द्धन शर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा खेल प्रबंधन के अधिकारियों सहित कई लोग मौजूद थे।

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते