सात किलो से अधिक चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार
अलग- अलग स्थानों पर पुलिस की कार्रवाई

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के अलग- अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस थानाध्यक्ष खन्स्यु विजय पाल व एएनटीएफ प्रभारी कुमायूं रेंज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करते हुए चैकिंग के दौरान ग्राम सियाली से ग्राम चमोली को जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक मोटरसाइकिल के संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चैक किया गया उनमें सवार 02 व्यक्तियों महेन्द्र चिलवाल, ग्राम चमोली, खनस्यूं जनपद नैनीताल उम्र 34 वर्ष व बच्ची सिंह चिलवाल, ग्राम चमोली थाना खनस्यूं जनपद नैनीताल उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 05 किलो 457 ग्राम चरस बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
इधर चोरगलिया क्षेत्र में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ व थानाध्यक्ष राजेश जोशी व पुलिस टीम एक कार में सवार 03 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 01.577 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपियों में वीरेंद्र सिंह बिष्ट उम्र 45 वर्ष, निवासी चंदफार्म विठोरीया, सूरज प्रकाश, उम्र 45 वर्ष, वनभूलपुरा व मोहम्मद सारिक अंसारी शामिल हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।