
जनपद पिथौरागढ़ में शांति व्यवस्था और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया।
जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी, प्रभारी निरीक्षक अस्कोट कुवर सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक जौलजीबी संजीव कुमार और थानाध्यक्ष झूलाघाट आरती के नेतृत्व नेतृत्व में चार शराबी वाहन चालकों ललित रावत, बहादुर सिंह, तेज सिंह, सुरेंद्र सिंह बोरा को गिरफ्तार कर वाहन सीज किए गए।
आपस में झगड़ा करने पर सेरा पिथौरागढ़ निवासी दिनेश सिंह और प्रहलाद सिंह को बीएनएसएस की धारा 172 के तहत गिरफ्तार किया गया। जाजरदेवल थाना प्रभारी प्रकाश पांडे की टीम ने डुंगरी जोशी मडखडायत निवासी ललित भट्ट को ढाबे की आड़ में शराब बेचते हुए पकड़ा। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 21/60 के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसके अतिरिक्त कार्रवाई सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 110 व्यक्तियों पर वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस ने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।