पिथौरागढ़ : जिले में स्क्रीनिंग के बाद मिले 104 टीबी के मरीज
100 दिवसीय अभियान की समीक्षा

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत टीबी उन्मूलन की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने के लिए टीबी उन्मूलन को लेकर बीते दिसंबर माह से जनपद पिथौरागढ़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.एस नबियाल निर्देशन व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ललित भट्ट की अगुवाई में
चल रहे 100 दिवसीय सघन अभियान की सीटीडी दिल्ली से नोडल अधिकारी डॉ. सुजाता आर्या एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के कुमाऊ मण्डल कंसलटेंट डॉ. यतिन मल्होत्रा के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र बेरीनाग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी से भेंट कर ब्लॉक बेरीनाग के अन्तर्गत 100 दिवसीय अभियान के किये गये कार्यों की समीक्षा की गई।
बीेते दो दिवस पूर्व जिला मुख्यालय में उक्त टीम ने जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ललित भटट एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक विकास भण्डारी के साथ मिलकर आयुष्मान ओराग्य मंदिर चैसर में निरीक्षण कर सीएचओ अंजली आर्या, एएनएम एवं आशओं से 100 दिवसीय अभियान के अन्तर्गत चल रहे कार्य की समीक्षा की।
इसके उपरांत ग्राम दौला में आयोजित निक्षय शिविर एवं निक्षय वाहन का निरीक्षण कर शिविर में मौजूद डॉ. रक्षित शुक्ला, सुनील नाथ फार्मेसी अधिकारी, सुनीता डसीला नर्सिंग अधिकारी, नीतेश बिष्ट सीएचओ एवं टीम से शिविर की विस्तृत जानकारी ली जिसमें कुल 57 एक्स रे हुये तथा जांच के लिए 22 बलगम सैम्पल लिये गये।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ललित भट्ट ने बताया कि उक्त अभियान के अन्तर्गत जनपद के अन्तर्गत कुल 57,421 वल्नरैबल जनसंख्या की स्क्रीनिंग होनी है, जिसमें वर्तमान तक 36,322 वल्नरैबल जनसंख्या की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें 104 टीबी के मरीज मिले हैं। इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित सीओओ कार्यालय में सीएमओ डा.जेएस नबियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मदन बोनाल के साथ टीम द्वारा 100 दिवसीय अभियान की समीक्षा की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।