पिथौरागढ़ : 25 पेटी अवैध शराब की नष्ट
जुए में जब्त किये गये 1,06,700 रूपये राजस्व कोष में किये जमा, अवैध खनन मामला

एसपी रेखा यादव के निर्देशानुसार जिले के समस्त थानों में मुकदमों से सम्बन्धित जब्त मालों को विधिवत निस्तारित किए जाने के क्रम में एसओ जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक सुप्रिया नेगी, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र मनराल, मनोज कुमार, कुबेर सिंह, आनन्द कुमार, नैन सिंह, दीपक टम्टा, कांस्टेबल अनन्त प्रसाद, महिला कांस्टेबल अंकिता, होमगार्ड दीपक,
होमगार्ड प्लाटून कमाण्डर राजेन्द्र पन्त ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोगों से संबंधित 35 मामलो के में जब्त लगभग 25 पेटी अवैध शराब नष्ट की तथा जुए से सम्बन्धित जब्त 1,06, 700 रूपये राजस्व कोष में जमा किये। पुलिस द्वारा न्यायालय द्वारा निर्देशित दिशा-निर्देशों और विधि द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार यह कार्रवाई की गई है।
इधर अवैध खनन की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली धारचुला पुलिस ने एक पिकप वाहन को जब्त किया। उप निरीक्षक योगेश कुमार, हेड कांस्टेबल आन सिंह, कांस्टेबल महेश बोरा द्वारा ऐलागाड़ जुम्मा जाने वाले मोड़ पर सघन चैकिंग करते हुए एक पिकप वाहन को रोककर चैक किया।
तलाशी लेने पर वाहन में चालक दान सिंह धामी द्वारा अवैध खनिज पदार्थ, रेता परिवहन किया जा रहा था, जिसका कोई वैध परमिट नही था । पुलिस ने वाहन को तुरंत अपने कब्जे में ले लिया और चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।