पिथौरागढ़ : दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
जिले से बाहर भागने की फिराक में थे आरोपी पुलिस ने दबोच लिया

एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने के मामले को पुलिस ने खुलासा करत हुए चोरी करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते तीन आरोपी जिले से बाहर निकलने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिए गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 05 फरवरी को की रात्रि में ग्राम जाख स्थित ललित चन्द्र भट्ट की दुकान के शटर का ताला तोड़कर कुछ अज्ञात लोगों ने 6,600 रूपये चोरी कर लिये थे। व्यक्ति द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में एसएचओ कोतवाली ललित मोहन के नेतृत्व में चोरी का खुलासा करने के लिए एक टीम गठित की गयी। उप निरीक्षक कमलेश जोशी चौकी प्रभारी ऐचोली व टीम द्वारा जानकारी जुटाने व सीसीटीवी व सर्विलांस सैल की मदद से नेपाल निवासी तीन आरोपियों धर्मराज बुड़ा क्षेत्री, राज बहादुर मल्ल, व बर्ख बहादुर मल्ल को थरकोट के पास से गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी पिथौरागढ़ से भागने के फिराक में थे परन्तु पुलिस की सतर्कता व कड़ी मेहनत के चलते दबोच लिया गया। आरोपियों से चोरी के पैसे बरामद किये गये तथा चोरी की घटना को अन्जाम देने में प्रयुक्त एक बल्ली भी बरामद की गयी। दर्ज अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।
गिरफ्तार आरोपियों में धर्मराज बुढ़ा क्षेत्री, निवासी ग्राम कालिका वार्ड 9, थाना हुम्ला नेपाल उम्र 29 वर्ष, राज बहादुर मल्ल, निवासी ग्राम पालिका हिमाली जिला बाजुरा नेपाल उम्र 20 वर्ष व बर्ख बहादुर मल्ल निवासी ग्राम पालिका हिमाली जिला बाजुरा नेपाल उम्र 20 वर्ष शामिल हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक कमलेश जोशी, अपर उप निरीक्षक राजेन्द्र राम, हेड कांस्टेबल छत्तर सिंह, कांस्टेबल अजय बोरा, सर्विलांस टीम हेड कांस्टेबल हेम चन्द्र सिंह व कांस्टेबल कमल तुलेरा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।