पिथौरागढ़ : एक बालक- बालिका आर्थिक रूप से अत्यधिक कमजोर
उचित व्यवस्था को लेकर टीम द्वारा की गई कार्रवाई
एक बालक व बालिका के आर्थिक रूप से अत्यधिक कमजोर होने के कारण भरण-पोषण एवं शिक्षा से वंचित होने की सूचना मिलने पर एएचटीयू की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों को रेस्क्यू कर सीडब्लूसी के समक्ष किया और उनके शिक्षा, रहने एवं खाने-पीने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने को लेकर उचित कार्यवाही की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) को थाना कोतवाली डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमतड़ी कंतोली में एक बालक व बालिका आर्थिक रूप से अत्यधिक कमजोर होने के कारण भरण-पोषण एवं शिक्षा से वंचित होने की सूचना मिली। सूचना पर एएचटीयू एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम अविलंब मौके पर पहुंचकर बच्चों से परामर्श ( काउंसलिंग) कर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उपरांत इसके दोनों बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बच्चों के सुरक्षित भविष्य को देखते हुए उनकी शिक्षा, रहने एवं खाने-पीने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कार्यवाही जारी थी। इसी क्रम में टीम द्वारा राजी समुदाय के साथ एक गोष्ठी आयोजित कर जनसंवाद भी किया गया।
इस दौरान ग्रामवासियों को मानव तस्करी, बाल अपराध, साइबर क्राइम एवं नशे के दुष्परिणाम सम्बन्धी जागरूकता प्रदान की गई तथा उनकी समस्याओं व सुझावों को भी सुना गया। इस अवसर पर एएचटीयू टीम से हेड कांस्टेबल दीपक सिंह खनका, कांस्टेबल रणवीर सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन से निर्मला पाण्डे एवं पुष्पा लोहिया तथा पीएलवी से खीमा जेठी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







