पिथौरागढ़ : घाट के निकट पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में कार, 05 लोग सवार
कार सवार सभी लोग सुरक्षित, पुलिस ने की अपील
वर्षाकाल के दौरान पहाड़ियों से पत्थर व मलबा आने से खतरा बना हुआ है। सीमांत जिले में हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर पहाड़ी से मलबा व पत्थर आने से यातायात प्रभावित हो रहा है। आज घाट के निकट पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि उसमें सवार पांच लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार 05 सवारियां लेकर पिथौरागढ़ को आ रही एक कार में घाट चौकी के निकट अगले हिस्से में पत्थर आ गिरे, पत्थरों की चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि उसमें सवार पांचों लोग सुरक्षित बताए जा रहे है। गनीमत रही कि कार के अगले हिस्से में पत्थर गिरा यदि कार के मध्य में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और कार में फँसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। वर्षाकाल के दौरान पहाड़ी मार्गों पर भूस्खलन एवं पत्थर गिरने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस ने आम जनता से अनावश्यक यात्रा से बचने व यात्रा से पूर्व मार्ग की स्थिति अवश्य जांच लेने की अपील की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







