पिथौरागढ़ : नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने व शारीरिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने सूनाकोट से किया गिरफ्तार

एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने व उसका शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 6 फरवरी को कोतवाली अस्कोट में एक व्यक्ति द्वारा तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिक पुत्री को खटीमा निवासी अमन मनौला ने बहला-फुसलाकर भगा लिया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने कोतवाली अस्कोट में मामला दर्ज किया गया और नाबालिक की खोजबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अस्कोट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 बसंत पंत, उ0नि0 प्रियंका मोनी, अपर उ0नि0 रमेश सिंह, का0 ध्रुव सिंह द्वारा उक्त आरोपी को सूनाकोट से गिरफ्तार किया और नाबालिक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







