पिथौरागढ़ : हड़बडाकर भागने का प्रयास, लाखों के चरस के साथ युवक गिरफ्तार
बाइक सवार आरोपी से 470 ग्राम चरस बरामद, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात चेकिंग के दौरान एक युवक को 470 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ऐचोली से बड़ाबे रोड पर चैकिंग के दौरान बड़ाबे की ओर से आ रही एक मोटर साइकिल को रोका तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति हड़बड़ा कर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस ने पूछताछ की, इस दौरान उसके कब्जे से 470 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी ।
पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति अनिल कुमार, बड़ाबे को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 08/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कोतवाली पिथौरागढ़ में अभियोग पंजीकृत किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी सीज की गयी ।आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक लाख लगभग रूपए आंकी जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कमलेश जोशी ;चौकी प्रभारी ऐचोली, हेड कांस्टेबल छत्तर सिंह कांस्टेबल महेन्द्र डंगवाल शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







