पिथौरागढ़ : भयमुक्त होकर मतदान करने हेतु किया जागरुक
निकाला गया फ्लैग मार्च

पिथौरागढ़ में नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने लेकर आज बुधवार को जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव की अध्यक्षता में पुलिस द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च रोडवेज स्टेशन से कुमौड़, जाखनी, एपीएस व सिल्थाम से गांधी चौक, सिमलगैर नगरपालिका, बैंक रोड, हॉस्पीटल रोड, घण्टाकरण, केमू स्टेशन, सिनेमालाईन, लिन्ठ्यूड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में किया गया। साथ ही धारचुला में भी पुलिस फोर्स व एसएसबी ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया। फ्लैग मार्च के माध्यम से आगामी चुनाव में शान्ति बनाए रखने एवं नागरिकों में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

इस दौरान स्थानीय लोगों को निर्भीक होकर किसी भी धर्म, जाति, समुदाय, भाषा या प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सभी को मतदान के महत्व के बारे में समझाते हुए शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई।
पुलिस ने बताया कि मतदान केंद्रों के आसपास होने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अराजकता उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी, सीओ धारचुला संजय पाण्डे, एसडीम धारचूला मंजीत सिंह, एसएचओ कोतवाली ललित मोहन, एसएचओ धारचूला विजेन्द्र शाह, निरीक्षक एलआईयू रोहित जोशी सहित सहित अन्य कर्मी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।