पिथौरागढ़ : द एथलीट्स होम क्रिकेट एकेडमी ने 13 रनो से जीता मुकाबला
ज़िला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता जारी

पिथौरागढ़ के स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) के दिशा निर्देशन एवं पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिए के तत्वाधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज का मैच 22 यार्ड क्रिकेट क्लब एवं द एथलीटस होम क्रिकेट एकेडमी के मध्य को खेला गया। टॉस जीतकर द एथलीट्स होम एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
द एथलीट्स होम एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर्स मे 07 विकेट खोकर 172 रनों का स्कोर बनाया, जिसमें नरेन्द्र कन्याल ने 54, आदित्य ऐरी ने 22 रन अभिनव पंवार ने 17 बनाये, 22 यार्ड क्रिकेट क्लब की और से नरेंद्र चंद ने 02, भरत मेहता ने 02 एवं हरीश, सूरज ने 01-01 विकेट लिये जबाव में 22 यार्ड क्रिकेट क्लब की टीम अपने सभी विकेट खोकर 159 रन ही बना पायी, जिसमें पंकज सोन ने 57 रन, सूरज बिष्ट ने 31 रनो की पारी खेली, द एथलीट्स होम एकेडमी की ओर से शुभम ने 03 विकेट, आयुष और सूरज चंद ने 02-02 विकेट लिये, द एथलीट्स होम क्रिकेट एकेडमी ने 13 रनों से जीत दर्ज की।
मैच में निर्णायक की भूमिका में दिनेश जोशी एवं गौरब जोशी स्कारिग विवेक़ भट्ट, ऑन लाइन स्कॉरिंग दिव्यांश पंत थे। इससे पूर्व मैच के मुख्य अतिथि भारतीय मुक्केबाज टीम के मुख्य कोच एवं भारतीय खेल प्राधिकरण साई के कोच मुकेश बेलवाल एवं राष्ट्रीय मुक्केबाज टीम के कोच जनार्दन वल्दिया द्वारा खिलाडियों से परिचय लिया और शुभकामनाएं दी।
पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी के बताया कि लीग आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में दस क्रिकेट क्लब प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें सोर क्रिकेट क्लब, एनको स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब, द एथलीटस होम क्रिकेट एकेडमी, निखिलेश्वर चिल्ड्रेन क्रिकेट एकेडमी, जिला प्रशासन एकादश, एसपी एकादश, 22 यार्ड क्रिकेट क्लब, हिमालयन क्रिकेट क्लब, एजुकेशन इलेवन शामिल हैं। बताया कि इस ज़िला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता से पूर्व क्रिकेटर्स चयनकर्ताओं द्वारा जनपद की एक टीम का चयन किया जायेगा जो माह फ़रवरी में जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
इस अवसर पर पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, सचिव उमेश चन्द्र जोशी भूपाल सिंह चुफाल, प्रकाश डिगारी, दिनेश भट्ट, दिनेश बोरा, बैडमिंटन कोच भूपेश बिष्ट, शाहिल रावत, आयुष पांडेय, सौम्य टम्टा, प्रकाश सिंह दिगारी, ऑर्ग नाइर्जिंग कमेटी के अध्यक्ष कोच राजिंन्द्र सिंह गुररों व सचिव कोच प्रशांत भैसोडा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।