पिथौरागढ़: इससे पहले कि कोई अप्रिय घटना होती घटित, युवक गिरफ्तार
नियमों का उल्लंघन करने वाले 64 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी व सीओ केएस रावत के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को गंभीरता से लिया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जीबी में पवन चन्द द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर उत्पात मचाया हुआ था। जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम अपर उप निरीक्षक महावीर सिंह, कांस्टेबल अनन्त प्रसाद, कांस्टेबल संजय कुमार द्वारा मौक पर पहुंचकर उसे समझाने का प्रयास किया, पर व्यक्ति और अधिक उग्र होने लगा।
इससे पहले कि कोई अप्रिय घटना घटित होती पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक रूल तोड़ने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 64 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







