पिथौरागढ़ : स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें
कुछ का मौके पर निस्तारण व अन्य के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में तहसील स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री चौपाल कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड सभागार में अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
यह कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सरकार जनता के द्वार अभियान के तहत आयोजित हुआ। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर एसडीएम यशवीर सिंह, तहसीलदार आरजी गोस्वामी, नवनियुक्त ब्लॉक प्रमुख विनोद प्रसाद, खंड विकास अधिकारी नेहा कुमारी, सहायक अभियंता जगदीश गुज्याल, डॉ. पवन कार्की, थानाध्यक्ष गंगोलीहाट व बेरीनाग, पीएमजीएसवाई, पीडब्ल्यूडी, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







