PithoragarhSocialUttarakhand News

पिथौरागढ़ : सिने अभिनेता हेमंत पांडे बने ब्रांड एम्बेसडर, हुआ नागरिक अभिनदंन

खासी संख्या में रहे लोग मौजूद, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

पिथौरागढ़ के मानस कालेज में आज नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मानस कालेज के मंथन सभागार में अभिनन्दन समारोह के प्रमुख आयोजक एवं मानस ग्रुप के चेयरमैन डा. अशोक कुमार पंत ने सिने अभिनेता हेमंत पाण्डे की शूटिंग विलेज स्थापित करने की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पहल से जहाँ सीमांत जनपद को नई पहचान मिलेगी, वहीं यहाँ के युवाओं की प्रतिभा आगे लाने,

 

उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ ही पर्यटन के नए आयाम स्थापित होंगे। डा. पंत ने कहा कि हेमंत पांडे के प्रयासों से पाभै गांव को शूटिंग विलेज के रुप में स्थापित करना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे जिले को नई पहचान मिलेगी। डा० पंत ने हेमन्त पाण्डे के मानस कालेज के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहाँ का युवा अब हेमन्त पाण्डे से प्रेरित होकर अपनी माटी में ही रहकर रोजगार के अवसर विकसित करेगा।

 

समारोह को सम्बोधित करते हुए हेमन्त पाण्डे ने कहा कि वे इस अभिनन्दन समारोह से अविभूत हैं अपनी माटी में शूटिंग विलेज स्थापित करने के लिए उनकी ऊर्जा दोगुनी हो गई है। उन्होंने सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बताया कि आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री की नजर हिमालयी क्षेत्रों के प्राकृतिक सौन्दर्य पर फिल्मांकन की है ऐसे में सीमान्त जनपद के ग्राम पाभै में जनसहयोग से स्थापित शूटिंग विलेज इस क्षेत्र में फिल्म उद्योग के नए आयाम स्थापित करेगा जिसका सीधा लाभ यहाँ के युवाओं को मिलेगा।

 

इस कार्य की सफलता के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने मानस कालेज के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का आह्वान किया कि वैश्विक पटल के विभिन्न क्षेत्रों के लिए हमारे घर में ही मानस ग्रुप व्यावसायिक शिक्षा सहजता से उपलब्ध करा रहा है, सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कालेज में मास कॉम एण्ड जर्नलिज्म विभाग का भी उद्घाटन करते हुए कहा कि शूटिंग विलेज स्थापित करने के साथ-साथ संस्कृति ग्राम परिकल्पना के अंतर्गत वे अब गाँव-गाँव जाकर शिक्षा, स्वास्थ, स्वालंबन, संस्कृति एवं परम्पराओं का संरक्षण तथा नशा उन्मूलन हेतु जन जागरण करेंगे।

 

कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपनी समृद्ध परंपराओं एवं संस्कृति के संरक्षण हेतु सचेत हो सार्थक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हमारे लोक वाद्य, लोक गीत, परंपराएं जिस तरह विलुप्त हो रही हैं वह हमारे अस्तित्व के लिए चिंता की बात है। इससे पूर्व कालेज पहुंचने पर सिने कलाकार पाण्डे का पुष्प गुच्छों एवं मालाओं से स्वागत किया गया ।

 

मानस ग्रुप के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मानस ग्रुप के विभागाध्यक्ष अंशुल पंत ने अभिनदन पत्र का वाचन किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध रंगकर्मी जनार्दन उप्रेती ने कहा कि वालीवुड की ऊंचाईयों को छूकर पुनः अपनी माटी में आकर काम करना सुत्य है जिससे आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में उनके माता पिता एवं परिवार सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

अभिनन्दन कार्यक्रम में हिमालय अध्ययन केन्द्र के निदेशक डा0 दिनेश जोशी, सीनियर सिटिजन वैलफेयर सासाइटी के अध्यक्ष दयानन्द भट्ट, एसोशिएसन आफ पब्लिक स्कूल्स के प्रांतीय अध्यक्ष डा० किशोर पंत, सीमान्त सेवा फाउन्डेशन से ललित पंत, चांदनी इंटरप्राइजेज से रंगकर्मी जनार्दन उप्रेती, कैप्टन दीवान सिंह वल्दिया, प्रकाश जोशी, भाव राग ताल एकेडमी के निदेशक कैलाश कुमार, बाल कल्याण

 

समिति की लक्ष्मी भट्ट, दीपा जोशी, पूर्व प्राचार्य संतोष लाल शाह, भाष्कर कर्नाटक, पतंजलि योग पीठ के विपिन जोशी, पूर्व रजिस्ट्रार के० एस० भाटिया, नन्हीं चौपाल से विप्लव भट्ट, गोबिन्द उपाध्याय, डा० पी० आर ० लोहिया, सामाजिक कार्यकर्त्ता बसन्त भट्ट, ललित शौर्य, जुगल पाण्डे, आचार्य अनिल पाण्डे, मोहन सिंह, मानस ग्रुप की प्रबंधक कंचन लता पंत, निदेशक मीनू भट्ट सहित खासी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में अकादमिक विभागाध्यक्ष यशोदा पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पब्लिक रिलेशन विभागाध्यक्ष योगेश भट्ट द्वारा किया गया।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते