वन विभाग की तत्परता से टली बड़ी वनाग्नि दुर्घटना
फायर लाइन बनाकर पाया गया आग पर काबू

अल्मोड़ा वन प्रभाग के जौरासी रेंज के मानिला क्षेत्र में बीते दिवस कई स्थानों पर लगी वनाग्नि की सूचना मिलते ही वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
एफएसआई द्वारा फायर अलर्ट जारी होने पर वन क्षेत्राधिकारी जौरासी के निर्देश पर तुरंत दो टीमें घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। कुल 08 सदस्यीय इन टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसडीओ रानीखेत काकुल पुंडीर ने बताया कि आग नाप भूमि और वन पंचायत क्षेत्रोंकृजैसे एराड़ी राजवार, बावड़ी सिमार, डुंगरी, सिमगांव, पिपलीकोट और चम्याली मल्लाकृमें फैली थी।
आठ सदस्यीय टीम ने फायर लाइन बनाकर और बाटियों की सफाई कर आग पर काबू पाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए राजस्व विभाग को भी सूचना दी गई। मौके पर जनजागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों को वनाग्नि की रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया। वन विभाग ने चेताया है कि आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आमजन से अपील की है कि आग की सूचना तुरंत नजदीकी वन कार्यालय को दें, ताकि प्राकृतिक संपदा की रक्षा सुनिश्चित हो सके।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।