पिथौरागढ़ : लगातार बारिश: पुलिस प्रशासन व रेस्क्यू टीमें अलर्ट मोड पर
पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक निर्देश
सीमात जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आपदा की संभावनाओं के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा जनपद में तैनात पुलिस बल, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ तथा अन्य रेस्क्यू टीमों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।
बीते दिवस पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों के साथ एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए सभी अधिकारियों को आपदा प्रबंधन को लेकर तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी रेस्क्यू टीमों को अपने संसाधनों के साथ पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने, संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी बढ़ाने और वहां पुलिस गश्त बढ़ाने की बात भी कही है।
साथ ही आपातकालीन स्थिति में तत्काल रेस्पॉन्स सुनिश्चित करने, स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता को सतर्क रहने की सलाह देते हुए ज़रूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने की अपील है। उन्होंने किसी भी आपात स्थिति में तत्काल 112 या नजदीकी पुलिस थाना से संपर्क करने को कहा है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







