पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
10 दिन के भीतर शिक्षा सुधार की योजना बनाने के निर्देश
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के राजकीय विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने गहरी चिंता व्यक्त की है। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों से ब्लॉकवार शिक्षा संबंधी प्रगति की जानकारी ली गई।
इस दौरान कोई संतोषजनक उत्तर न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताई और सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को 10 दिन के भीतर ठोस कार्ययोजना तैयार कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कलस्टर बेस विद्यालयों की भी जानकारी ली।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों में शिक्षण अधिगम को गुणवत्तापूर्ण और रोजगारपरक बनाने के उद्देश्य से क्लस्टर विद्यालयों का चिन्हांकन करना एवं उसमें पठन-पाठन से संबंधित मूलभूत सुविधाएं विकसित कर उन्हें उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।
कहा कि राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों को क्लस्टर विद्यालय के रूप में विकसित किया जाए। इन विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगारोन्मुखी विषयों के साथ-साथ खेल-कूद और सहशैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए ताकि अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रेरित हों। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने विकासखंडों के विद्यालयों का डेटा, फोटोग्राफ्स और वीडियो एकत्र कर सुरक्षित रखने के निर्देश भी जारी किए। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







