पिथौरागढ : विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित
जिलाधिकारी ने किए आदेश जारी,

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार 23 अगस्त 2025 को जनपद पिथौरागढ़ सहित उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कहीं.-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज बारिश के दौर की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम चेतावनी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर 23 अगस्त ;शनिवार को जनपद पिथौरागढ़ के कक्षा 01 से 12 तक संचालित सभी सरकारी, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास विभाग को सभी शैक्षिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







