पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी ने दिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
बोर्ड परीक्षा को निर्विघ्न व सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर बैठक संपन्न

आगामी बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत पिथौरागढ़ जनपद में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपदीय परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक आज गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सभागार में संपन्न हो गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए। बैठक में जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा को निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर परीक्षा केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं विद्युत, फर्नीचर, पेयजल, शौचालय आदि को दुरुस्त रखने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों में फर्नीचर आदि आवंटित करने व 06 विद्यालयों में फर्नीचर उपकरण तत्काल परीक्षा अवधि से पूर्व उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
साथ ही जिलाधिकारी ने फायर सीजन की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के विभिन्न विद्यालयों परिसरों में ज्वलनशील सामग्री, पीरूल, कागज रद्दी के ढेर आदि सामग्री का निस्तारण परीक्षा केंद्रों/ विद्यालय परिसर से परीक्षा शुरू होने से पूर्व सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बोर्ड परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली ने बताया कि बोर्ड आयोजन आगामी 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजन होगा। बताया कि जनपद में कुल 85 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए। यह सभी परीक्षा केंद्र मिश्रित परीक्षा केंद्र हैं जिसमें 30 संवेदनशील व 01 अतिसंवेदनशील केंद्र है। जिनमें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों की परीक्षाएं संपन्न करायी जायेंगी। बताया कि हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष कुल 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
बैठक में सीओ गोविंद बल्लभ जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक तरुण पंत, खंड शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार, शिक्षक शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।