पिथौरागढ़ : शराब पीकर मचा रहे थे हुड़दंग पहुंची पुलिस
शराब बेचने वाले दुकान संचालक व कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

जनपद पिथौरागढ़ में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने व अराजक तत्वों पर नजर रखते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कर्मियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।
सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी, सीओ डीडीहाट कुंवर सिंह रावत और सीओ धारचुला संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में पुलिस ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जिसके तहत थानाध्यक्ष अस्कोट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम अपर उ0नि0 संजय कुमार सिंह, का0 जितेन्द्र कुमार, का0 कविन्द्र सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान जोग्यूडा तिराहे के निकट नारायण राम, निवासी तीतरी के कब्जे से 01 लाल रंग की जरकीन में लगभग 05 लीटर कच्ची शराब (खाम) जब्त की गई और नारायण राम को गिरफ्तार कर कोतवाली अस्कोट में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम अपर उ0नि0 नरेन्द्र पाठक, हे0का0 देश दीपक द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम मल्लागर्खा स्थित एक ढाबे में अवैध शराब बेचने और परोसने वाले ढाबा संचालक जगदीश सिंह खाती, निवासी मल्ला गर्खा थाना गंगोलीहाट को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ थाना गंगोलीहाट में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 88 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।