पिथौरागढ़ : नशे में मदहोश: मार्ग किया अवरूद्ध, 02 गिरफ्तार
सार्वजनिक अशांति उत्पन्न करने के आरोप में मौके से गिरफ्तार
शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस द्वारा जिलेभर में की जा रही कार्रवाई जारी है।
जिसके तहत शराब के नशे में पय्यापौड़ी मोटर मार्ग को अवरुद्ध करने एवं सार्वजनिक अशांति उत्पन्न करने की सूचना पर थानाध्यक्ष बलुवाकोट मेघा शर्मा के निर्देशन में उपनिरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह व टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर व्यक्ति पुष्कर सिंह, निवासी जालौड को मौके से गिरफ्तार किया गया।
इधर थानाध्यक्ष मुनस्यारी अनिल आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भगत राम, निवासी सेराघाट को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को मौके पर समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और लगातार सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करते रहे। जिसपर दोनों को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170 एवं 172 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। पुलिस की अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी थी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







