पिथौरागढ़ : शराब के नशे में मदहोश, 03 व्यक्ति गिरफ्तार
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 118 के खिलाफ कार्रवाई
जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को बिगाड़ने व नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन व सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी और केएस रावत के पर्यवेक्षण में की गई कार्रवाई के तहत थानाध्यक्ष बलुवाकोट मेघा शर्मा व टीम द्वारा बलुवाकोट क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक नितिव तिवारी, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में उप निरीक्षक ललित डंगवाल व टीम द्वारा नगर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक आशु निवासी गांधीनगर को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
थानाध्यक्ष मुनस्यारी अनिल आर्या व टीम द्वारा बीती देर रात्रि एक युवक द्वारा ब्लाक परिसर में लड़ाई- झगड़ा, गाली गलौच कर उत्पात मचाने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर व्यक्ति दिवाकर दर्शन निवासी डीडीहाट हाल मुनस्यारी को समझाने का प्रयास किया परन्तु वह और अधिक उग्र होने लगा। जिसपर व्यक्ति को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक रूल तोड़ने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 118 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







