पिथौरागढ़ : करवाचौथ गिफ्ट के लिए बुजुर्ग से लूट
बुजुर्ग चोटिल, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

अपनी पत्नी को करवाचौथ गिफ्ट देने के लिए एक युवक ने घर लौट रहे बुजुर्ग को धक्का देकर रकम लूट ली, सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई कुछ रकम भी बरामद की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 10 अक्टूबर को कोतवाली पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई कि उनके दादा फय्याज खान, निवासी तिलढूकरी, अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। उसी दौरान एक अज्ञात युवक ने पीछे से धक्का देकर उन्हें गिरा दिया तथा उनकी जेब से ₹24,000/- नकद लूटकर फरार हो गया।
घटना में पीड़ित के चेहरे, सिर, घुटनों और हाथों पर चोटें आईं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी जांच के आधार पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए आज सागर सोराडी, निवासी लिंठुरा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर ₹17,130/- नकद एवं चोरी के पैसों से खरीदी गई वस्तुएँ बरामद की गईं।
पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी ने लूटी गई धनराशि से करवाचौथ के अवसर पर अपनी पत्नी के लिए साड़ी एवं अन्य सामग्री खरीदी थी। जांच में यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि आरोपी एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में पूर्व में निम्नलिखित 05 अभियोग पंजीकृत हैं ।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक कमलेश चन्द्र जोशी, उप निरीक्षक हीरा सिंह डांगी, कांस्टेबल नीरज भोज, कांस्टेबल विमल वर्मा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







