पिथौरागढ़ : एनको स्पोर्टस क्लब बना विजेता
जिला क्रिकेट लीग का समापन, अनमोल मेन आफ द टूर्नामेंट व जीवन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और दीपक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

पिथौरागढ़ के स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला क्रिकेट लीग का फाइनल एनको स्पोर्टस की टीम ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में एनको स्पोर्टस क्लब ने सोर क्रिकेट क्लब को परास्त कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
एनको स्पोर्टस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये, जिसमें विवेक भट्ट ने 56, विनय कापड़ी ने 29 रनों का सहयोग दिया। सोर क्रिकेट क्लब के अनमोल शाह और विशाल जोशी ने चार-चार विकेट लिये। सोर क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हुई।
सोर क्रिकेट क्लब की ओर से जीवन मेहता ने 54, विशाल जोशी ने 29 रनों की पारी खेली। मैच के अंपायर दिनेश जोशी एवं गौरब जोशी, सकोरिंग मनोज कुमार, ऑन लाइन स्कॉरिंग दिव्यांश पंत थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सीडीओ डा.दीपक सैनी और विशिष्ट अतिथि विनोद भट्ट ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरूआत कराई।
समापन अवसर पर विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनमोल शाह को मेन आफ द टूर्नामेंट, जीवन मेहता को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, दीपक सैनी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, जीवन मेहता को सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार दिया गया। साथ ही वरिष्ठ क्रिकेटर महेन्द्र तिवारी (कपूर) को शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश जोशी ने बताया कि टूर्नामेंट में दस क्रिकेट क्लब की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर जिले की टीम चयनित होगी जो फरवरी माह में होने वाले जोनल टूर्नामेंट में भाग लेगी।
इस अवसर पर पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, सचिव उमेश चन्द्र जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, प्रकाश डिगारी, दिनेश भट्ट, दिनेश बोरा, बैडमिंटन कोच भूपेश बिष्ट, शाहिल रावत, आयुष पांडेय, सौम्य टम्टा, प्रकाश सिंह दिगारी, भुवन पाण्डेय ऑर्ग नाइर्जिंग कमेटी के अध्यक्ष कोच राजिंन्द्र सिंह गुररों व सचिव कोच प्रशांत भैसोडा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।