पिथौरागढ़ : आज फाइनल मुकाबले, 06 महिला व 07 पुरूष वर्ग के
विभिन्न भार वर्गो के 13 मुकाबले पूर्वान्ह् 11.00 बजे से

38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत आज शुक्रवार को पूर्वान्ह्11.00 बजे से महिला व पुरूष के विभिन्न भार वर्गो के 13 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें विभिन्न भार वर्गो में 07 पुरुष और 06 महिला वर्ग के मुकाबले होने हैं।
फाइनल मुकाबलों में पुरुष वर्ग के 51 किग्रा भार वर्ग में अंशुल पूनिया, चंडीगढ़ बनाम मांडेगबम जादुमणि, सर्विसेज, 57 किग्रा में सचिन, सर्विसेज बनाम आशीष कुमार, हिमाचल प्रदेश, 63.5 किग्रा में वंशज, सर्विसेज बनाम शिवा थापा, असम, 71 किग्रा अभिनव साइकिया, असम बनाम हितेष गूलिया, सर्विसेज, 80 किग्रा लक्ष्य चहर, सर्विसेज बनाम हिमांशु सोलंकी, उत्तराखंड, 92 किग्रा पारस, मध्य प्रदेश बनाम कपिल पोखरिया, उत्तराखंड व 92 किग्रा से अधिक भार वर्ग में नरेंद्र, उत्तराखंड बनाम तरुण शर्मा, राजस्थान के मध्य मुकाबला होगा।
वहीं महिला वर्ग के 50 किग्रा भार वर्ग में कल्पना, हरियाणा बनाम निवेदिता कार्की, उत्तराखंड, 54 किग्रा में सोनिया, उत्तर प्रदेश बनाम दिव्या पवार, मध्य प्रदेश, 57 किग्रा साक्षी, सर्विसेज बनाम विनाक्षी ढोटा, हिमाचल प्रदेश, 60 किग्रा जैस्मीन, सर्विसेज बनाम मनीषा, हरियाणा, 66 किग्रा काजल, उत्तराखंड बनाम अंकुशिता बोरो, असम तथा 75 किग्रा भार वर्ग में लवलीना, असम बनाम प्रांशु राठौर, चंडीगढ़ के मध्य खेला जायेगा। फाइनल मुकाबले प्रातः 11 बजे से शुरू होंगे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।