पिथौरागढ़ : सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण
झारखंड एकजुट संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

पिथौरागढ़ के जिला आशा प्रशिक्षण संस्थान हिमालय अध्ययन केन्द्र में आशा कार्यक्रम के तहत जनपद पिथौरागढ़ के आठों विकासखंड में तैनात आशा फैसिलिटेटरों का पांच दिवसीय सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन (पीएलए) प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है।
प्रशिक्षण में सीएमओ डा. जेएस नबियाल ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां दी और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी संबंधितों को जारी किए। बता दें कि सोमवार से प्रारंभ पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक दल द्वारा आशा फैसिलिटेटरों को द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम में खेल-खेल के माध्यम से पीएलए के विषयो को रोचक एवं प्रभावी ढंग से सीखने व समझने को मिला।
प्रतिभागियों को सामाज की समस्यायों के निराकरण के लिए रणनीति व जिम्मेदारी का बंटवारा, पीएलए बैठकों के आयोजन के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान, मुद्दों का चयन व प्रथमिकता, पीएलए बैठकों की आनलाइन रिपोर्टिंग आदि विषयों पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला कम्युनिटी मोबलाइजर भास्कर जोशी की देखरेख में संचालित किया जा रहा है, जिसमें जनपद के आठ विकासखंड के पांच दर्जन आशा फैसिलिटेटर व ब्लाक कोर्डिनेटर पीएलए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ. दिनेश जोशी सहित कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।