पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी ने संबंधितों को दिए आवश्यक निर्देश
जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक सपन्न

पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति (DEPC) की बैठक संपन्न हो गई। बैठक में बेरीनाग चाय, स्थानीय दालें, मसाले, बुरांस जूस व बद्री गाय का घी के निर्यात को बढ़ावा देने आदि पर चर्चा हुई।
इस दौरान निर्यात की महत्ता को बढ़ाने के लिए जनपद स्तर पर संभावित उत्पाद एवं उसके एवशन प्लान पर भी चर्चा की गई, जिसमें भारतीय निर्यात संगठन महासंघ की डिप्युटी डायरेक्टर सुनीता तत्वाल ने भी विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी गोस्वामी ने बेरीनाग चाय के बागानों के विकास के लिए मनरेगा के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए।
साथ ही भारतीय निर्यात संगठन महासंघ से इन उत्पादों के निर्यात बढ़ाने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने को कहा गया। इस दौरान संबंधित विभागों को शीघ्र बैठक कर निर्यात रणनीति बनाने के निर्देश दिए गए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।