पिथौरागढ़ : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज जौरासी में पुस्कालय भवन की नीव रखी
करीब 25 लाख रूपये की धनराशि मंजूर

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज जौरासी परिसर में आज यूजेवीएन लिमिटेड से प्राप्त सीएसआर फंड के सहयोग से पुस्तकालय भवन की नींव रखी गई। कनालीछीना व डीडीहाट का प्रभार देख रहे खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई ने पुस्तकालय भवन के नींव का पत्थर रखने की औपचारिकता पूरी की। इस दौरान खासी संख्या में ग्रामीण एवं इंटर कालेज का स्टाफ मौजूद था।
यूजेवीएन लिमिटेड ने सीएसआर के तहत पुस्तकालय निर्माण के लिए करीब 25 लाख रूपये की धनराशि मंजूर हुई है। बीते दिनों इसकी विधिवत टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई। आज खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई ने पुस्तकालय भवन का विधिवत नीव का पत्थर स्थापित किया।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह, शिक्षक धीरज सिंह खड़ायत, हरीश सिंह बोरा, मनोज कुमार आर्या, महेंद्र प्रसाद आर्या, मधुसूदन भट्ट, शंकर सिंह भाटिया, डा. होशियार सिंह बोरा, प्रधान लीमाभाट कुंदन सिंह भाटिया, जगत सिंह भाटिया, त्रिलोक बोरा, दीपक बोरा, लक्ष्मण सिंह बोरा, संदीप बोरा, राजेंद्र सिंह बोरा, तस्वीर बोरा, प्रकाश बोरा, भूपेंद्र बोरा सहित कई लोग मौजूद थे।
पंडित प्रकाश उप्रेती ने मंत्रोच्चार व शंख ध्वनि के साथ बालकदेव की इस भूमि पर भूमि पूजन एवं नीव का पत्थर रखने की औपचारिकता पूरी की गई। श्री बालकदेव फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रयासों से इन दो मदों में सीएसआर के तहत धनराशि प्राप्त हुई है। फर्नीचर, डिजिटल बोर्ड समेत तमाम अन्य जरूरतों के लिए संस्था प्रयासरत है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।