पिथौरागढ़ : 49, 750 रूपयों के साथ जुआरी हुए गिरफ्तार
जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज
सीमांत जनपद में पुलिस द्वारा जुआरियों व सटोरियों पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार चैकिंग व छापेमारी कर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में संबंधितों के खिलाफ पुलिस की कड़ी वैधानिक कार्यवाही जारी है। जिसके तहत बीते दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष बेरीनागग हरीश सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत 14 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा।
जुए के फड़ से कुल 7,700 रूपये तथा आरोपियों की तलाशी से कुल 42,050 रूपये (कुल 49,750 रूपये) नकद बरामद किये गए। आरोपियों के विरूद्ध थाना बेरीनाग में धारा.-13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जुआ खेलते पकड़े गए लोगों में मनोज सिंह, भगवान सिंह, भगवान सिंह, गोविन्द सिंह, राजेन्द्र सिंह, निवासी विरोली, श्याम सिंह, भगवान सिंह,
जगदीश सिंह, प्रेम सिंह, सूरज सिंह निवासी गोबरगाढ़ा व हीरा सिंह, बलवीर सिंह, जगत सिंह और कल्याण सिंह निवासी चौना शामिल हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक भुवन गहतोड़ी, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल चालक नरेन्द्र मेहता, कांस्टेबल खुशाल व होमगार्ड संदीप कुमार शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







